Mon. Oct 14th, 2024

टीम इंडिया के यंगिस्तान ने रचा कीर्तिमान, ब्रिस्बेन में 70 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

1 min read

विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने आजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इतिहास रच दिया। गाबा के मैदान पर चौथी पारी में 238 रन को  सफलतापूर्वक हालिक करते हुए  भारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से करारी मात देते हुए 2-1 से टेस्ट सीरीज  जीत ली है। भारत ने लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। पिछली बार भारत ने आस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले 2016-17 भारत में और  2018-19 में आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने अस्ट्रेलियाई टीम को इतने ही अंतर से मात दिया था। भारत ने वेस्टइंडीज का 70 साल का पूराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने गाबा के मैदान पर 1951 में सर्वोच रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। तब उसने 236 रन बनाए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.