Mon. Oct 14th, 2024

सिडनी टेस्ट: भारतीय खिलाड़ियों पर रंगभेदी टिप्पणी से आइसीसी नाराज-  ऑस्ट्रेलिया से तलब की रिपोर्ट

1 min read
Story_ICC

#ICC

भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) काफी नाराज है। आइसीसी ने रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों द्वारा भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय दुर्व्यवहार की घटनाओं की निंदा की और मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच में एकत्रित हो गए जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की। इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे। आईसीसी से जारी बयान में कहा गया, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और इसकी जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सभी आवश्यक समर्थन देने की पेशकश करता है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मनु साहनी ने इस बात को दोहराया कि आईसीसी किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाता है। उधर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस पर माफी मांगी है। बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के सूत्रों ने मैच के बाद बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को ‘Brown Dog’ कहा था।  इस पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। कोहली ने ट्वीट कर कहा, ‘नस्लीय कमेंट बिल्कुल भी मंजूर नहीं है। बाउंड्री लाइन पर वास्तव में उपद्रवी व्यवहार की काफी हद पार की जा रही है। मैदान पर ऐसा होते देखना दुखद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.