पीएम मोदी ने फोन कर जाना सौरभ गांगुली का हाल
1 min read
- हृदय रोज विशेषज्ञ देवी सेट्टी की अगुवाई में आज एंजिओप्लास्ट की उम्मीद
- गांगुली को देखने कोलकाता पहुंचे बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमार होकर अस्पताल में भर्ती बीसीसीआइ अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को सोमवार को फोन कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के साथ ही गांगुली के परिवार के सदस्यों के पास रहने और हर जरुरी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। वहीं, रविवार की रात उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने भी गांगुली के परिजनों को फोन कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली थी। दूसरी ओर गांगुली को देखने बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष व मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को कोलकाता पहुंचे। वह वुडलैंड अस्पताल गए और वहां गांगुली का इलाज कर रही चिकित्सकों की टीम से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे व बीसीसीआइ के सचिव जय शाह भी गांगुली को देखने कोलकाता आने वाले हैं। इनके अलागा टीम इंडिया को पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने भी एसएमएस कर सौरभ गांगुली के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।